जिला सहकारी संघ उज्जैन को प्रदेश में प्रथम स्थान
उत्कृष्ट कार्य करने पर 38 जिलों में उज्जैन संघ को सहकारिता मंत्री ने किया सम्मानित
उज्जैन। जिला सहकारी संघ उज्जैन को उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय सहकारी संघ नईदिल्ली एवं म.प्र. राज्य सहकारी संघ भोपाल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में म.प्र. के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग द्वारा सम्मानित किया गया। संघ के प्रभारी अधिकारी एवं उपायुक्त सहकारिता डॉ. मनोज जायसवाल एवं संघ प्रबंधक जगदीशप्रसाद बैरागी को संयुक्त रूप से सहकारिता मंत्री ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
प्रबंधक जगदीशप्रसाद बैरागी के अनुसार प्रदेश में कार्यरत 38 जिला संघों में सर्वश्रेष्ठ कार्य जिसमें 2016 के सिंहस्थ अवसर पर प्रकाशित सहकारी स्मारिका का प्रकाशन जिसमें सहकारिता की जानकारी, शहरी साख, जिला बैंक, जिला सहकारी ग्रामीण विकास बैंक, गृह, विपणन, नागरिक बैंकों, जिलों में कार्यरत संस्थाओं को सहकारिता विभाग द्वारा जारी यूजर्स नेम, कोड नंबर 0 प्रतिशत पर सहकारिता के माध्यम से उपलब्ध ऋण, मुख्यमंत्री वस्तु सहायता ऋण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अंशपूंजी सहायता योजना, दुग्ध समितियों के सदस्यों का सुदृढ़ीकरण, संस्थाओं के मोबाईल नंबर की डायरेक्टरी समाहित की गई। संघ द्वारा अपने उद्देश्यानुसार जिले में कार्यरत सभी वर्ग की सहकारी समितियों के संचालकों, सदस्यों का कर्तव्य, अधिकारी लेखा संधारण, आमसभा, संचालक मंडल की बैठकों का आयोजन कार्यवृत्त के रखरखाव, निर्वाचन, अंकेक्षण आदि की जानकारी प्रदेश में सर्वाधिक प्रशिक्षण दिया गया। बैरागी ने बताया कि जिला संघ के गठन वर्ष 1961 के पश्चात पहली बार किसी जिला संघ को पुरस्कृत किया गया। जिसका सौभाग्य उज्जैन को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर ग्रामीण विकास बैंक के महाप्रबंधक डॉ. विजय जैन, योगेन्द्रसिंह कोकलाखेड़ी, जसवंतसिंह सामानेरा, राजेन्द्रसिंह झाला, जिला संघ धार प्रबंधक सुमेरसिंह पंवार, भोपाल प्रबंधक विष्णु मीणा, पुरूषोत्तम शर्मा, संजय शर्मा, कमल गोयल, दिनेश बैरागी जैथल, व्याख्याता दिलीप मरमट इंदौर, नारायणसिंह, कमलसिंह, मनोहरसिंह, भगवानसिंह, संतोष आदि उपस्थित थे।