भाजयुमो नेता निकला देशद्रोही, कांग्रेस ने फूंका भाजपा का पुतला
उज्जैन। जासूसी नेटवर्क में देशद्रोही भाजयुमो नेता के पकड़ाये जाने के बाद माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर के नेतृत्व में शनिवार को भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। कांग्रेसियों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया जिसमें एटीएस द्वारा पकड़े गए ध्रुव सक्सेना मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तथा भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ मंच पर दिखाई दे रहे हैं।
देशद्रोही गतिविधियों के खिलाफ मुखर होकर बोलने वाली भाजपा सरकार को कांग्रेसियों ने आड़े हाथों लिया। ब्लॉक अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर ने कहा कि अजहर मसूद को लालकृष्ण आडवाणी ने गंधार में छोड़ा था जिसने जैशे मोहम्मद बनाकर तबाही मचाई। भाजपा सरकार अब्दुल गनी लोन को मुआवजा देने की बात कहती है। नोटबंदी में भाजपा के लोग पकड़ाये। भाजपा सरकार के संरक्षण में देशद्रोही गतिविधियां पनप रही हैं। भाजपा का पुतला दहन कर कांग्रेसियों ने इस मामले की एनआईए से जांच कराने की मांग की। साथ ही कहा कि जासूसी नेटवर्क में पकड़ाए भाजयुमो नेता के साथ भाजपा सहित अन्य जितने भी लोग शामिल है उन पर देहद्रोह का मुकदमा दर्ज करे। अजीतसिंह के नेतृत्व में हुए पुतला दहन अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, सुनील जैन, भरत पोरवाल, देवव्रत यादव, मुकेश भाटी, मनीष गोमे, अनिल यादव, भुरू गौड़, राजकुमार खलिफा, दीपक मेहरा, मुकेश ललावत, रावीन डेबिड, सुनील गोठवाल, जगदीश रघुवंशी, किशोर मरमट, राजेश मालवीय, राजेन्द्र मरमट, कैलाश बिसेन, तेजकरण बिलोनिया, हबीब कुरैशी, ओमप्रकाश भारद्वाज, आनंद बागोरिया, आकीब कुरैशी, भंवर मालवीय, जितेन्द्र परमार, रमेश विश्वकर्मा, नितीन दोषी, डॉ. हरिशंकर मरमट, पुरूषोत्तम नागराज, सीता सोनी, सुरेन्द्र मालवीय, धीरेन्द्रसिंह कप्तान, अजयशंकर तिवारी, धापूबाई, गीताबाई, माया पटेल, मनोहर चावण्ड, अंजू जाटवा, राजश्री, अरूण वर्मा, विक्की यादव, सतीश मरमट, महेश सिसौदिया, अशोक मेहर, आजम शेख, रवि शुक्ला, रवि राय, सुरेन्द्र मरमट, शोभा श्रीवास्तव, पल्लवी आदि शामिल थे।