top header advertisement
Home - उज्जैन << सात दिवसीय शिविर समापन पर छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित

सात दिवसीय शिविर समापन पर छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित



उज्जैन। शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के
सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन स्वामी विश्वात्मानंद आश्रम में हुआ।
स्वास्थ्य, जनस्वच्छता तथा व्यक्तिगत स्वास्थ्य पर आधारित शिविर में
छात्राओं द्वारा कई सृजनात्मक कार्य किये गये।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता जैन ने बताया कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि
के रूप में वि.वि. के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रशांत पौराणिक तथा जिला
संगठक डॉ. नृपेन्द्र मिश्रा उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा छात्राओं को
प्रमाण पत्र वितरित किये गये। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.
महेश शर्मा ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर
माल्यार्पण कर किया गया। स्वागत भाषण एवं शिविर प्रतिवेदन का वाचन डॉ.
कविता जैन ने दिया। संचालन दीक्षा शर्मा ने किया तथा आभार प्रो. सरिता
यादव ने माना। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या
में छात्राएं उपस्थित थीं।

 

Leave a reply