top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर को मिली सौगात, पहले सबसे बड़े आंखों के अस्पताल का हुआ भूमिपूजन

शहर को मिली सौगात, पहले सबसे बड़े आंखों के अस्पताल का हुआ भूमिपूजन


 

उज्जैन। साढ़े तीन बीघा जमीन पर बनने वाले शहर के पहले सबसे बड़े आंखों के
अस्पताल का भूमिपूजन शनिवार को ग्राम हासामपुरा में हुआ। प्रथम चरण में
11 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर श्री लक्ष्मीनारायण देव मेडिकल रिसर्च
फाउंडेशन द्वारा श्री स्वामी नारायण आई हॉस्पिटल का का निर्माण किया
जाएगा जिसमें आंख से संबंधित बीमारियों का निःशुल्क इलाज एवं सर्जरी हो
सकेगी।

स्वामी घनश्यामप्रसाद दास सानिध्य एवं महंत स्वामी आनंदजीवनदास, स्वामी
दुर्गादास महाराज, असंगानंद महाराज, दिव्यप्रकाश दास, संत वल्लभदास,
निर्गुणदास, रावल बाबा, महंत रामनाथ की उपस्थिति में अमेरिका एवं देशभर
से आए भक्तों द्वारा भूमिपूजन किया गया। अतिथियों में विशेष रूप से
सिंहस्थ केन्द्रीय समिति अध्यक्ष माखनसिंह चौहान, विधायक डॉ. मोहन यादव,
विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, पूर्व मंत्री बाबूलाल जैन,
कलेक्टर संकेत भोंडवे, पी.सी. दुबे, निगम सभापति सोनू गेहलोत, दिवाकर
नातू, इकबालसिंह गांधी, राजेन्द्र वशिष्ठ, रामलाल मालवीय उपस्थित थे।
भूमिपूजन में विशेष रूप से यूएसए से रमेश पटेल, डॉ. सुपेन पटेल, सद्ुण
अमीन, आशुतोष आचार्य, सुभाष पटेल, मंजूला पटेल, प्रिती पटेल, गीता अमीन,
मिनाक्षी आचार्य, रिटाबेन आचार्य, शीला पटेल उपस्थित थे। स्वामी
आनंदजीवनदास के अनुसार दो साल के अंदर यह अस्पताल तैयार हो जाएगा।
अतिथियों ने अपने संबोधन में सरकार की तरफ से हरसंभव मदद अस्पताल को
दिलाने का आश्वासन दिया।

Leave a reply