महाकाल मन्दिर के सेवकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज से होगा
उज्जैन । आर्ट ऑफ लिविंग (हैप्पीनेस शिविर) का आयोजन श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा महाकाल प्रवचन हॉल में 12, 13 एवं 14 फरवरी को किया जायेगा। शिविर में महाकाल मन्दिर के समस्त सेवकों का प्रशिक्षण वरिष्ठ प्रशिक्षिका व्यक्ति विकास केन्द्र उज्जैन की डॉ.संगीता झा द्वारा दिया जायेगा। प्रात:कालीन सेवा देने वाले सेवकों का प्रशिक्षण शाम 7 से 9.30 बजे तक तथा सायंकालीन सेवा देने वाले सेवकों का प्रशिक्षण प्रात: 7 से 9.30 बजे तक दिया जायेगा। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने मन्दिर के समस्त सेवकों को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथियों में समय पर प्रशिक्षण प्राप्त करें।