महाकाल मन्दिर के कोने-कोने में हो रही साफ-सफाई
उज्जैन री। महाशिवरात्रि पर्व की महाकाल मन्दिर में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। महाकाल मन्दिर की रंगाई-पुताई से लेकर साफ-सफाई तक का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हाल ही में पुणे की भारत विकास ग्रुप लिमिटेड को साफ-सफाई का ठेका मन्दिर समिति ने दिया है। कंपनी ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर में साफ-सफाई के लिये कार्य प्रारम्भ कर दिया है। कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा मन्दिर के कोने-कोने की साफ-सफाई का काम बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है।