वृध्द मित्र संबल योजना के लिए एसपी का सम्मान
उज्जैन। पुलिस अधीक्षक एमएस वर्मा द्वारा चलाये गये वृध्द मित्र संबल योजना के सराहनीय कदम पर अरिहंत सोश्यल ग्रुप द्वारा उनका स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। संयोजक राजेन्द्र चेलावत ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान से समाज में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा एवं अपराधों पर अंकुश लगेगा। इस अवसर पर कैलाशचंद्र सर्राफ, राजेन्द्र चेलावत, सुगनचंद जैन, गुणवंत शाह, अजीत पगारिया, आशीष नांदेचा, देवेन्द्र बम, संजय मेहता, राजेन्द्र नारेलिया आदि मौजूद थे।