अतुल्य भारत थीम पर रंग बिरंगी वेशभूषा में बच्चों ने दी प्रस्तुति
उज्जैन। कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में ब्राईट बिंगनिंग किड्स एकेडमी का वार्षिक उत्सव शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा अतुल्य भारत थीम पर रंग बिरंगी वेशभूषा में भारत के विभिन्न राज्य के पारंपरिक नृत्यों को प्रस्तुत कर समा बांध दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सतविंदरकौर सलूजा थी। स्कूल संचालिका सीमा कुरैशी ने स्वागत भाषण दिया। संचालन अनामिका शर्मा ने किया एवं आभार नैना नातू ने माना।