top header advertisement
Home - उज्जैन << संत रविदास जयंती समाज को समरस एवं एकजुट बनाने का लिया संकल्प- राज्यसभा सांसद डॉ. जटिया एवं संघ के महानगर कार्यवाह चौधरी हुए शामिल

संत रविदास जयंती समाज को समरस एवं एकजुट बनाने का लिया संकल्प- राज्यसभा सांसद डॉ. जटिया एवं संघ के महानगर कार्यवाह चौधरी हुए शामिल



उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा नगर जिला उज्जैन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रविदास जयंती पर रविदास घाट पर पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मोर्चा के नगर जिला अध्यक्ष सत्यनारायण खोईवाल ने बताया कि मोर्चा की परंपरा अनुसार रविदास जयंती पर मोर्चा द्वारा पूजन कार्यक्रम क्षिप्रा नदी के रविदास घाट पर संत रविदास प्रतिमा के समक्ष किया गया। जिसमें मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया, संघ के महानगर कार्यवाह समीर चौधरी, विपीन आर्य, मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रमसिंह गोंदिया, भगवानदास गिरी, सुरेश कुसुमरिया, राजकुमार जटिया, मदनलाल ललावत के आतिथ्य में पूजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. जटिया, विपिन आर्य, गोंदिया सहित पूर्व महापौर ललावत ने अपने विचार रखते हुए समाज को समरसता की दिशा में ले जाने का आव्हान करते हुए संत रविदासजी के मार्गो पर चलने का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर कमलकांत राजोरिया, ओम चौहान, मनीष गिरी, प्रकाश गोमे, रमेश परमार, भाजपा नगर मंत्री महेन्द्र रघुवंशी, कन्हैयालाल वर्मा, चुन्नीलालमोहने, दिलीप मोहने, मनीष चंदेल, बाबूलाल पंवार, महेन्द्र लोदवाल आदि उपस्थित थे।

 

Leave a reply