चाकूबाजी के आरोपी गिरफ्त से बाहर, आवेदन देकर की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
उज्जैन। चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गंभीर घायल युवक की मां ने आईजी के समक्ष न्याय की गुहार लगाई।
कंधार मोहल्ला निवासी रानी बी विधवा मो. जफर ने आईजी को के समक्ष आवेदन देते हुए बताया कि उसके पुत्र मो. शाकीर पर 4 फरवरी को अधिवक्ता शाहिद सिद्दीकी तथा उसके अन्य साथियों ने जानलेवा हमला किया था। जिसके कारण उसे गहरी चोट आई है। वह सीएचएल अपोलो इंदौर में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। जिसकी रिपोर्ट खाराकुआ थाने में दर्ज है लेकिन अपराधी शाहिद सिद्दीकी अब भी सरेआम सड़कों पर घूम रहा है। आईजी को शिकायती आवेदन देकर रानी बी ने शाहिद सहित उसके अन्य साथियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।