top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रांतीय अधिवेशन के लिए भृगु भार्गव समाज की बैठक कल

प्रांतीय अधिवेशन के लिए भृगु भार्गव समाज की बैठक कल



उज्जैन। श्री भृगु भार्गव (ब्राह्मण) सामाजिक विकास समिति की साधारण सभा 12 फरवरी को दोपहर 4 बजे ओमप्रकाश भार्गव के निवास स्थान पीडब्ल्यूडी क्वार्टर दशहरा मैदान पर होगी। समाज अध्यक्ष यशवंत भार्गव के अनुसार बैठक में भार्गव समाज का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित करने पर विचार विमर्श किया जाएगा। अध्यक्ष सहित समिति पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों से बैठक में शामिल होकर अपने विचार बैठक में रखने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply