top header advertisement
Home - उज्जैन << तेजा जयंती पर डॉ. अवधेशपुरी महाराज के मार्गदर्शन में निकाली विशाल वाहन रैली

तेजा जयंती पर डॉ. अवधेशपुरी महाराज के मार्गदर्शन में निकाली विशाल वाहन रैली



उज्जैन। सत्यवीर तेजाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में युवा जाट समाज द्वारा परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज के मार्गदर्शन में विशाल वाहन रैली व भंडारे का आयोजन किया गया। रैली वीर तेजाजी महाराज मंदिर हरसिध्दि चौक से मुख्य मार्गों से होते हुए जाट समाज छात्रावास अंकपात रोड़ पहुंची।

इस अवसर पर जाट समाज की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने कहा कि राष्ट्र के किसानों को बीज बोने का तरीका सत्यवीर तेजाजी महाराज ने सिखाया तथा अपने समय पर अनेक प्रकार की बुराईयों के लिए लड़े तथा सत्य की रक्षा के लिए अपने प्राण त्यागे। वर्तमान में जाट समाज को भी सामाजिक कुप्रथाओं का त्याग करना चाहिये। महाराजश्री ने इस अवसर पर सभी समाजजनों को हाथ उठाकर शराब छोड़ने व अपने गांव से शराब की दुकानें बंद कराने की प्रतिज्ञा कराई तथा मृत्यु भोज एवं मानसिक गुलामी जैसी स्थितियों पर जमकर कटाक्ष किया। इस अवसर पर हीरालाल जाट भाखर, राजकुमार काला, मोड़ी राम मुण्डेल, अनिल जाट, मनोज जाट, लाखन जाट, राहुल जाट, गोपाल जाट, धर्मेंद्र जाट, नितिन जाट, राकेश जाट, ध्रुव जाट, निर्मल जाट, लोकेंद्र जाट, संतोष जाट, राजेश जाट, सचिन जाट, प्रवीण जाट, उमेश जाट, जितेंद्र जाट आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply