आगम परम्परा और वर्तमान सनातन धर्म पर केन्द्रित व्याख्यान आज
उज्जैन । संस्कृति विभाग म.प्र.शासन द्वारा स्थापित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय उज्जैन में सनातन व्याख्यान परम्परा आरम्भ की गई है। इस श्रृंखला में द्वितीय व्याख्यान ‘आगम परम्परा और वर्तमान सनातन धर्म’ शीर्षक पर आयोजित होगा। यह व्याख्यान वाराणसी के डॉ.कमलेशदत्त त्रिपाठी देंगे। व्याख्यान सत्र की अध्यक्षता संस्कृत अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य एवं अध्यक्ष प्रो.केदारनारायण जोशी करेंगे।
त्रिवेणी संग्रहालय के प्रभारी अधिकारी ने जानकारी दी कि संग्रहालय में शिव, शक्ति एवं कृष्ण पर केन्द्रित कलाकृतियों का संकलन किया गया है। भारतीय संस्कृति में इनका विशिष्ट स्थान है। शनिवार 11 फरवरी को सुबह 11 बजे दृश्य-श्रव्य केन्द त्रिवेणी कला संग्रहालय जयसिंहपुरा रूद्रसागर में द्वितीय व्याख्यान के रूप में आगम परम्परा और वर्तमान सनातन धर्म शीर्षक पर व्याख्यान का आयोजन संस्था द्वारा किया जायेगा।