म.प्र.राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा हेतु उज्जैन संभाग के लिये पर्यवेक्षक श्री खान नियुक्त
उज्जैन । आगामी 12 फरवरी रविवार को आयोजित होने वाली म.प्र.राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2017 के लिये उज्जैन संभाग हेतु सेवा निवृत्त आईएएस अधिकारी श्री सईद खान को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि 12 फरवरी को राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2017 दो सत्रों में प्रात: 10 बजे से 12 बजे एवं दोपहर सवा 2 बजे से सवा 4 बजे तक आयोजित की जायेगी। म.प्र.लोक सेवा आयोग ने परीक्षा आयोजन की वर्तमान व्यवस्था के अतिरिक्त परीक्षा की प्रक्रियात्मक निष्पक्षता और नागरिकों में उसके प्रति विश्वास बनाये रखने के लिये संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं।
संभागीय पर्यवेक्षक अपने संभाग के किसी भी जिले में आवश्यकता अनुसार भ्रमण करेंगे। उज्जैन संभाग के लिये नियुक्त पर्यवेक्षक श्री सईद खान से उनके मोबाईल नम्बर 9425333228 पर सम्पर्क किया जा सकता है। परीक्षा से सम्बन्धी किसी भी तरह की गड़बड़ी या अव्यवस्था की शिकायत उक्त नम्बर पर पर्यवेक्षक से की जा सकती है। शिकायत प्राप्त होने पर पर्यवेक्षक स्वयं इसकी जांच करेंगे या कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक से जांच प्रतिवेदन प्राप्त कर अपने अभिमत सहित आयोग को प्रेषित करेंगे। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने उज्जैन संभाग के लिये नियुक्त पर्यवेक्षक श्री खान के ठहरने, भोजन, लिपिकीय सहायता एवं वाहन आदि की व्यवस्था करने के लिये जिला सत्कार अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं।
प्रारम्भिक परीक्षा हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
आगामी 12 फरवरी को आयोजित होने वाली म.प्र.राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा के लिये जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रभुलाल वर्मा होंगे। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के सफल संचालन व परीक्षा के दौरान आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये कंट्रोल रूम में सम्पर्क किया जा सकता है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 0734-2513100 है। कंट्रोल रूम प्रभारी श्री प्रभुलाल वर्मा से उनके मोबाईल नम्बर 94250-13075 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा कंट्रोल रूम में कार्यालय अधीक्षक श्री नरेन्द्र नागर से 94248-77969, सहायक ग्रेड-2 सुश्री गायत्री तोमर से 98273-26102, श्रीमती नलिनी चौहान से 94259-15027 और सहायक ग्रेड-3 श्रीमती रेखा राठौर से 94074-96730 पर सम्पर्क किया जा सकता है।