नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी को
उज्जैन । आज शनिवार 11 फरवरी को नेशनल लोक अदालत प्रात: 10.30 बजे से आयोजित की जायेगी। इसका शुभारम्भ जिला न्यायाधीश श्री बीके श्रीवास्तव करेंगे। इस हेतु जिला मुख्यालय उज्जैन एवं पांचों तहसील न्यायालयों सहित कुल 37 खंडपीठों का गठन किया गया है।
लोक अदालत में आपराधिक प्रकरण, भू-अर्जन सम्बन्धी प्रकरण, सिविल प्रकरण, बिजली चोरी एवं बकाया वसूली आदि के लगभग 18 हजार से अधिक प्रकरणों में सूचना-पत्र जारी किये गये हैं। आम नागरिकों से अपील है कि जो भी पक्षकार अपना मामला नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत कराना चाहते हैं एवं जिन्हें लोक अदालत सम्बन्धी सूचना प्राप्त नहीं हुई है वे शनिवार को उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। नेशनल लोक अदालत के सम्बन्ध में किसी भी समस्या के समाधान हेतु संयोजक, नेशनल लोक अदालत या सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रघुवीरप्रसाद पटेल से उनके मोबाईल नम्बर 94250-44773 पर सम्पर्क किया जा सकता है।