स्वामी अवधेशानंद गिरी का बोहरा समाज ने किया स्वागत
उज्जैन। इंदौर में पधारे जुना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी महाराज का स्वागत उज्जैन बोहरा मुआविन कमेटी के अध्यक्ष मुल्ला क़ुतुब फातेमी, नाज़िमा फातेमी, शब्बीर सेठजीवाला, शेरेबानो एवं डॉ. जुज़र हामिद ने किया। स्वामीजी से कुतुब फातेमी ने उज्जैन पधारने का आग्रह भी किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।