जनवेदना में आज अपनी पीड़ा सुनाएंगे आमजन, शहीद पार्क पर दोपहर 12 बजे से होगा आयोजन
उज्जैन। भाजपा राज में परेशान लोग आज शहीद पार्क पर अपने मंच की पीड़ा जगजाहिर करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर के नेतृत्व में यहां आज खुली चौपाल लगेगी जिसमें जनवेदना सुनाई जाएंगी। इस मंच पर मजदूर, व्यापारियों, महिलाओं, नौकरीपेशा लोगों को आमंत्रित किया गया है जो भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोल सकेंगे। इस सम्मेलन के लिए गुरूवार को माधवनगर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजीतसिंह
ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल, अजा विभाग अध्यक्ष सुरेन्द्र मरमट, दीपक मेहरा, राजू खलिफा आदि ने चौपाल स्थल का निरीक्षण किया। दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।