’वड्ढमाण मंत्रों से गूँज उठी तपोभूमि, 108 अग्नि कुण्ड में 108 परिवारों द्वारा 1008 बीजाक्षर मंत्रों के साथ पूर्णाहुति
उज्जैन। विश्व शांति की कामना एवं दक्षिण भारत की ओर मुनिश्री प्रज्ञा सागर महाराज की पदयात्रा के निर्विघ्न संपन्नता के लिए गुरू पुष्प नक्षत्र पर गुरूवार को तपोभूमि में महायज्ञ का आयोजन हुआ। देश के विभिन्न प्रान्तों से आये श्रद्धालुओं ने शामिल होकर सकुशल पदयात्रा के लिए महायज्ञ के अग्नि कुंड में आहूतियां डाली। 108 अग्नि कुण्ड में 108 परिवारों द्वारा 1008 बीजाक्षर मंत्रों के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति की गई।
मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल के अनुसार अजमेर राजस्थान के प्रतिष्ठाचार्य कुमुदचंद सोनी द्वारा विधिविधान से महायज्ञ संपन्न कराया गया। तपोभूमि में ये पहला अवसर था जब 108 कुण्ड बना कर विश्व शांति की कामना को लेकर महायज्ञ किया गया। दक्षिण भारत के श्रवणबेलगोला बाहुबली में होने वाले वर्ष 2018 में महामस्तकाभिषेक जो कि 12 वर्षो के बाद ही मनाया जाता है इस वृहद आयोजन में मुनिश्री अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे।
अनुष्ठान का शुभारंभ मंगलाचरण एवं भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा के अभिषेक से प्रारम्भ हुआ। मंगल कलश की स्थापना की गयी जिसे मनोज शाह परिवार भरुच गुजरात द्वारा स्थापित किया गया। साथ ही मंगल की कामना से स्थापित किये गए यंत्रों की जल द्वारा पुन्यवाचन की प्रक्रिया भी मनोज भाई के द्वारा ही की गई। अक्षय अजमेर इंदौर, राजेन्द्र लुहाड़िया उज्जैन, विजय भाणेज इंदौर द्वारा मुख्य अग्निकुंडो में पूर्णाहुति प्रदान की गयी। इस अवसर पर सामाजिक संसद के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, सचिव महेश जैन, राजेन्द्र लुहाड़िया, दिनेश जैन, अशोक जेसवाल, सोहनलाल जैन, राजेन्द्र लुहाड़िया, तेजकुमार विनायका, प्रज्ञाकला मंच अध्यक्ष विनीता कासलीवाल, रश्मि कासलीवाल, सुगनचंद सेठी, पवन बोहरा, सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, धर्मेन्द्र सेठी, फूलचंद छाबड़ा, ओम जैन, सुशील गोधा, धीरेंद्र सेठी, सचिन कासलीवाल, नेमीचंद जैन, इन्दरमल जैन, अमृतलाल जैन, देवेंद्र जैन, सुधीर चंदवाड़, विनोद बड़जात्या, महेंद्र लुहाड़िया, संजय बोहरा, जयेश जैन, सोहनलाल जैन, विकास सेठी, हेमंत गंगवाल, राजेंद्र बड़जात्या, निर्मल सेठी, सुनील जैन, संतोष लुहाड़िया, दीपक जैन, विमल जैन, कमल मोदी, रमेश जैन, संजय जैन, बसंत जैन, सौरभ कासलीवाल, संजय बड़जात्या आदि उपस्थित थे।
सौभाग्यशाली रहे ये भी जिन्होंने पाया पुण्य अवसर
अग्निकुंडो में रखे यंत्रो को वस्त्र का आवरण किया गया जिसे पाने का सौभाग्य मिला महेश दिनेश सुपर फार्मा परिवार एवं अग्नि कुण्ड में रखे श्रीफल प्राप्त करने का अवसर पाया। अतुल सौगानी, सौरभ कासलीवाल परिवार ने प्राप्त किया। मुनिश्री के पाद प्रक्षालन का अवसर पाया दिलीप भाई रिधम् शाह भरुच परिवार को प्राप्त हुआ।