कालिदास संकुल में 19 फरवरी को होगा सिंधी नाटकों का मंचन
उज्जैन। 19 फरवरी को कालिदास अकादमी स्थित संकुल हॉल में सिंधी नाटकों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। नाटक में कटनी के 15 से ज्यादा कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके पहले ये कलाकार देश विदेश में 100 से ज्यादा नाटकों का सफल आयोजन कर चुके हैं।
उक्त निर्णय सिंधी साहित्य अकादमी भोपाल व सिंधी जागृत समाज की बैठक में शिवा कोटवानी व रमेश सामदानी द्वारा आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। जिस पर सभी सदस्यों ने एकमत होकर स्वीकृति दी। संस्था के प्रचार सचिव दीपक राजवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दौलत खेमचंदानी, अर्जुन खत्री, प्रताप रोहणा, तीरथ रामलानी, चंदर गुरनानी, रमेश राजपाल, गोपाल बलवानी आदि ने अपील की है।