बिनोद-बिमल मिल जमीन मामले में हुई हाईकोर्ट में सुनवाई
उज्जैन। बिनोद बिमल मिल के जमीन मामले में गुरूवार को इंदौर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें शासकीय वकील ने 1 सप्ताह का समय मांगा क्योंकि अगली तारीख पर म.प्र. सरकार के वरिष्ठ वकील सुनील जैन पैरवी करेंगे। मजदूरों की ओर से मिल मजदूर संघ के वकील धीरजसिंह पंवार एवं वस्त्र उद्योग श्रमिक संघ के वकील बालेन्दु द्विवेदी ने मजदूरों का पक्ष रखा।
गुरूवार की पेशी पर मजदूरों की ओर से उनके प्रतिनिधि हरिशंकर शर्मा, ओमप्रकाश भदौरिया, पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, विधायक प्रतिनिधि प्रहलाद यादव, लक्ष्मीनारायण रजक, संतोष सुनहरे, रशीद भाई सहित सैकड़ों की संख्या में श्रमिक महिला-पुरूष इंदौर गए थे। गुरूवार को हाईकोर्ट में हुई कार्यवाही की पूर्ण जानकारी 14 फरवरी को शाम 5 बजे मजदूर कार्यालय में बैठक करके सभी मजदूरों को दी जाएगी। श्रमिकों से बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध श्रमिक प्रतिनिधियों ने किया है।