त्रिवेणी संग्रहालय में होगा 11 फरवरी को आचार्य कमलेशदत्त त्रिपाठी का व्याख्यान
उज्जैन । भारतीय ज्ञान परम्परा के विविध विषयों पर एकाग्र व्याख्यान श्रृंखला के तहत म.प्र.शासन के दृश्य-श्रव्य केन्द्र त्रिवेणी संग्रहालय उज्जैन में वाराणसी के आचार्य कमलेशदत्त त्रिपाठी का 11 फरवरी को व्याख्यान होगा। वे आगम परम्परा और वर्तमान सनातन धर्म पर व्याख्यान देंगे। इस अवसर पर अध्यक्षता पूर्व आचार्य एवं अध्यक्ष संस्कृत अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय प्रो.केदारनारायण जोशी करेंगे। व्याख्यान प्रात: 11 बजे से शुरू होगा।