स्टेण्डअप इण्डिया योजना- स्व-उद्यम के लिये मिलता है 10 लाख से एक करोड़ रूपये तक का ऋण
उज्जैन । स्टेण्डअप इण्डिया योजना बेरोजगार युवाओं को स्व-उद्यमी बनाने के लिये संचालित की जा रही है। इस योजना में 10 लाख रूपये से एक करोड़ रूपये तक का ऋण दिया जाता है। ऋण संयंत्र और मशीनरी तथा कार्यशील पूंजी की आस्ति सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये दिया जाता है। योजना में 25 प्रतिशत मार्जिन मनी का प्रावधान है।
स्टेण्डअप इण्डिया योजना में एक इंटरेक्टिव पोर्टल भी बनाया गया है। यह उधारकर्ता को प्रारम्भिक सहायता प्रदान करने वाली विभिन्न संस्थाओं की जानकारी देता है। इसमें प्रशिक्षण, तकनीक, डीपीआर की तैयारी, मार्जिन मनी सहायता, शेड या कार्यस्थल की पहचान, कच्चे माल के स्त्रोत, बिल भुनाई, ई-कॉमर्स पंजीकरण, कराधान के लिये पंजीकरण जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाती हैं।
स्टेण्डअप इण्डिया योजना के क्रियान्वयन हेतु जिन संस्थाओं से सम्पर्क किया जा सकता है, उनमें www.sidbi.in, नाबार्ड, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक उज्जैन 0734-2515289 तथा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र उज्जैन 0734-2519616 से सम्पर्क किया जा सकता है।