top header advertisement
Home - उज्जैन << मंत्री श्री जैन की अनुशंसा पर 25 व्यक्तियों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

मंत्री श्री जैन की अनुशंसा पर 25 व्यक्तियों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत



    उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन की अनुशंसा पर उनके स्वेच्छानुदान मद से दो लाख 13 हजार रूपये कुल राशि 25 व्यक्तियों को स्वीकृत की गई है। उनको उपचार, खेल, अध्ययन, विवाह इत्यादि प्रयोजनों के लिये यह आर्थिक सहायता राशियां स्वीकृत की गई हैं।

    आर्थिक सहायता प्राप्त करने वालों में उज्जैन निवासी सपना जाधम को 15 हजार रूपये, उज्जैन के रजत कमल शाद, याकूब बेग, नरेन्द्रसिंह सोलंकी तथा पलदूना बड़नगर के सुरेशचन्द्र व्यास को 11-11 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उज्जैन की भारती दुबे, पवन कुमार, नीलम पालीवाल, मुदीता भावसार, करूणा वाघले, राखी जाधव, घनश्याम बैरागी, रवि गौसर, भोपाल के गंभीरसिंह को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उज्जैन की सीता बिष्ट, हिमांशी जायसवाल, पवन गेहलोत को 8-8 हजार रूपये, उज्जैन की पूनम नामदेव को 7 हजार रूपये, मनोहर दीवान पुरी को 6 हजार रूपये, उज्जैन के जलालउद्दीन, जितेन्द्र, बाग सेवनिया भोपाल की सीमा सेन, उज्जैन की लक्ष्मी सक्सेना, दुलीचन्द विश्वकर्मा को 5-5 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसी तरह उज्जैन के विशाल चौधरी को 2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

Leave a reply