top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक नागदा की अनुशंसा पर विभिन्न कार्यों के लिये सवा लाख रूपये स्वीकृत

विधायक नागदा की अनुशंसा पर विभिन्न कार्यों के लिये सवा लाख रूपये स्वीकृत



    उज्जैन । विधायक नागदा-खाचरौद श्री दिलीपसिंह शेखावत की अनुशंसा पर उनकी जनसम्पर्क निधि से विभिन्न कार्यों के लिये कुल सवा लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। राशि सांस्कृतिक, शिक्षण तथा सेवा कार्यों के लिये स्वीकृत की गई है। ग्राम पंचायत कमठाना को सांस्कृतिक कार्य के लिये, श्रीराम भक्त मण्डल नागदा व स्पेशल नीड एजुकेशन होम को सेवा कार्य के लिये 15-15 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
    ग्राम पंचायत चांपानेर, कनवास, नायन को सांस्कृतिक कार्यों के लिये 10-10 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। शाला प्रबंध समिति शासकीय कन्या मिडिल स्कूल नागदा को शिक्षण सामग्री के लिये 5 हजार रूपये, सरस्वती शिशु मन्दिर मड़ावदा, सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर घिनौदा, सरस्वती शिशु मन्दिर स्कूल सेंदरी, सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर चांपानेर, सरस्वती शिशु मन्दिर सकतखेड़ी में प्रत्येक को सांस्कृतिक कार्यों हेतु 5-5 हजार रूपये, नगर विकास प्रस्फुटन समिति नागदा को सेवा कार्य के लिये 5 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।

Leave a reply