सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय की अनुशंसा पर 15 विभिन्न समितियों, संस्थाओं को कुल 1.40 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
उज्जैन । सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय की अनुशंसा पर उनकी जनसम्पर्क निधि से जिले की 15 विभिन्न समितियों, संस्थाओं आदि को कुल एक लाख 40 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ग्राम बिछड़ौद इस्तमुरार तहसील घट्टिया के नागचंद्रेश्वर स्वसहायता समूह तथा पंवासा की कल्याणी किसान उत्थान समिति को सामाजिक सेवा कार्य के लिये 15-15 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। दताना की पं.दीनदयाल उपाध्याय शिक्षण समिति, उन्हेल के मानव सदभावना जागृति संस्थान, नागदा के श्री गोविंद माधव ट्रस्ट, ग्राम रजला की मां शीतला यज्ञ एवं सेवा समिति प्रत्येक को सामाजिक सेवा कार्य के लिये 10-10 हजार रूपये, रूपाखेड़ी तहसील तराना के जय महाकाल कृषक क्लब को कृषक कल्याण सेवा कार्य के लिये 10 हजार रूपये, बरखेड़ा जावरा की हनुमान मन्दिर निर्माण समिति, नागदा के श्री महावीर रामायण मण्डल, खाचरौद की श्रीराम मन्दिर समिति प्रत्येक को वाद्ययंत्र क्रय करने के लिये 10-10 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। कंचनखेड़ी की श्री बजरंग व्यायामशाला सामाजिक कल्याण समिति को व्यायाम सामग्री क्रय करने के लिये 10 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
इसी प्रकार देवराखेड़ी बुजुर्ग की हनुमान भजन मण्डली को वाद्ययंत्र क्रय के लिये 5 हजार रूपये, माकड़ोन की श्री महाकाल जैन कल्याण समिति को सामाजिक सेवा कार्य के लिये 5 हजार रूपये, झिरोलिया की मायानन्द चैतन्य बीज उत्पादक सहकारी संस्था को कृषक कल्याण सेवा कार्य के लिये 5 हजार रूपये तथा बेड़ावन की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति को सामाजिक सेवा कार्य के लिये 5 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।