top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक महिदपुर की अनुशंसा पर 56 व्यक्तियों को कुल एक लाख 40 हजार रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत

विधायक महिदपुर की अनुशंसा पर 56 व्यक्तियों को कुल एक लाख 40 हजार रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत



    उज्जैन । विधायक महिदपुर श्री बहादुरसिंह चौहान की अनुशंसा पर विधायक स्वेच्छानुदान मद से कुल 56 व्यक्तियों को एक लाख 40 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। प्रत्येक व्यक्ति को ढाई हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिनको आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है, उनमें करड़िया मानपुर के अन्तरसिंह, परासली के ईश्वरलाल, ढाबलासिया के मांगीलाल, शान्तिलाल, मुंडला सोंधिया के कृपालसिंह, लसुड़िया गोयल के श्यामसिंह, गोपालसिंह, खजूरिया मंसूर के दीपक, खजूरिया सारंग के मनोज, माऊखेड़ी के लखनसिंह, श्यामसिंह, डुंगरखेड़ा के श्यामसिंह, राहुल, बमनई के नेपालसिंह, पाड़लिया के जितेन्द्रसिंह, नारायणसिंह, झारड़ा के गोपाल नृसिंह, खेड़ामद्दा के विक्रमसिंह, ईश्वरसिंह, झारड़ा के दिनेश, प्रकाशचन्द्र, घट्टिया सांईदास के पप्पूसिंह, झांगरी को मोकमसिंह, 

कंथारी का कमलसिंह, छिंगरी का जितेन्द्र, सुरेसिंह, नागगुराड़िया का राजू गीर, मुंजाखेड़ी के दुर्गाशंकर, बद्रीलाल, घट्टिया सांईदास के भगवानसिंह, रबदानिया के गोविन्द शर्मा, पिपल्याधूमा के हाकमसिंह, बहादुर, नागपुरा के राजेश, नागगुराड़िया के सुरेशसिंह, सिकली के मेहरबानसिंह, वजेसिंह, गुराड़ियादासा के महिपालसिंह, भारत पाटीदार, मेंढकी के उलफतसिंह, लोटियाजुनार्दा के मदनसिंह, सोभानसिंह, कछालियाचांद के करणसिंह, भादवा के कालूराम, बनसिंग के निर्भयसिंह, भेरूसिंह, घट्टियाजस्सा का ईश्वरसिंह, खोरियापदमा के जसवंतसिंह, नीमखेड़ा के रतन, इन्दौख के ईश्वरसिंह, मदनसिंह, बद्रीसिंह, बैजनाथ के भगवानसिंह, मुंडलीभोज के कुशालसिंह, कमलसिंह तथा जोड़मालक्खा के बाबूलाल मांगीलाल सम्मिलित हैं।

Leave a reply