top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक घट्टिया की अनुशंसा पर विभिन्न प्रयोजनों के लिये 1.15 लाख रूपये स्वीकृत

विधायक घट्टिया की अनुशंसा पर विभिन्न प्रयोजनों के लिये 1.15 लाख रूपये स्वीकृत



    उज्जैन । विधायक घट्टिया श्री सतीश मालवीय की अनुशंसा पर उनकी जनसम्पर्क निधि से नौ संस्थाओं को विभिन्न प्रयोजनों के लिये कुल एक लाख 15 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। उज्जैन के गीतांजली माध्यमिक स्कूल को वाटर कूलर के लिये, ज्ञान अमृत शिक्षण संस्था को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये, जलवा के हनुमान भक्त मण्डल, चकरावदा के वीर हनुमान भक्त मण्डल तथा ढाबला रेहवारी के वीर हनुमान भक्त मण्डल को भजन सामग्री के लिये 15-15 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।

    उन्हेल के शासकीय कन्या उमावि, घट्टिया के शासकीय उमावि को वाटर कूलर के लिये, जलवा के श्रीराम हनुमान भक्त मण्डल को भजन सामग्री के लिये तथा कालूहेड़ा के श्रीराम भक्त मण्डल को भजन सामग्री के लिये 10-10 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।

Leave a reply