‘मिल बांचे म.प्र.’ कार्यक्रम में अधिकाधिक पंजीयन कराने के निर्देश
उज्जैन । ‘मिल बांचे म.प्र.’ कार्यक्रम में अधिकाधिक शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को वालेंटियर के रूप में प्रेरित कर उनके पंजीयन कराने के निर्देश कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिले के सभी एसडीएम को जारी किये हैं। इसके पालन प्रतिवेदन से अवगत कराने को भी कहा गया है।