top header advertisement
Home - उज्जैन << 10 की जगह अब 12 फरवरी को होगी राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षा

10 की जगह अब 12 फरवरी को होगी राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षा


 

उज्जैन। शहर कांग्रेस कमेटी अजा विभाग द्वारा बुधवार को राज्यपाल से भेंटकर राज्य लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2017 की तिथि 10 फरवरी से परिवर्तित करने की मांग की थी। गुरूवार को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिये गये कि यह परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी। 
अजा विभाग अध्यक्ष सुरेन्द्र मरमट के अनुसार 10 फरवरी पर संत रविदास की जयंती आने के कारण दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर तिथि परिवर्तन की मांग की थी। ज्ञापन में बताया गया था कि उपरोक्त परीक्षा के आयोजन से अजा वर्ग के प्रतिभागी मजबूरी में राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सम्मिलित होने परीक्षा केन्द्रों पर जाएंगे। जबकि इस दिन समाज द्वारा रविदासजी की आराधना, पूजा अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। परीक्षा की तारीख बदलने पर अजा विभाग अध्यक्ष सुरेन्द्र मरमट, रविदास महासंघ अध्यक्ष महेश सिसौदिया, राष्ट्रीय दलित महासंघ अध्यक्ष संदीप लोधवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, जिलाध्यक्ष जयसिंह दरबार, अजा विभाग प्रदेश संयोजक सतीश सारवान, प्रदेश संयोजक माया मालवीय, करण कुमारिया, पूर्व अध्यक्ष अजा विभाग भंवर मालवीय, बैरवा समाज संगठन के दीपक मेहरा, राजकुमार केरोल, हाफिज कुरैशी, सतीश मरमट, तेजकरण बिलोनिया, कमलेश धनावत, महेन्द्र बेण्डवाल, विक्रम सिसौदिया, महेश सिसौदिया, बंटी कैलोरिया ने राज्यपाल एवं मध्यप्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। सुरेन्द्र मरमट के अनुसार आदेश के अनुसार 10 फरवरी के स्थान पर 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इस हेतु जारी प्रवेश पत्र पूर्ववत रहेगा तथा आवेदकों को नवीन प्रवेश पत्र डाउनलोड करना आवश्यक नहीं होगा। 

Leave a reply