बीएसएनएल लैंडलाइन प्लान 49 में अनलिमिटेड सुविधा
उज्जैन। बीएसएनएल द्वारा लैंडलाइन प्लान 49 प्रस्तुत किया था। इस प्लान के अंतर्गत उपभोक्तागण प्रति रविवार को पूरे 24 घंटे तथा प्रतिदिन रात 9 से सुबह 7 बजे तक अनलिमिटेड एसडीटी/लोकल कॉल किसी भी नेटवर्क पर बेफिक्र होकर मुफ्त कर सकता है। बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक एन.के. गुप्ता ने बताया कि मात्र 49 रूपये प्रतिमाह में अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा प्राप्त हो जाती है। यह प्लान प्रथम छह माह के लिए है जिसमें किराया 49 रूपये प्रतिमाह रहेगा। छह माह के बाद यह प्लान लैंडलाईन के जनरल प्लान में परिवर्तित हो जाएगा।