ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक देवास में एक मार्च को
उज्जैन । ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिये संभाग के देवास में आगामी एक मार्च तथा रतलाम में 8 मार्च को बैठकें आयोजित की जायेंगी। उज्जैन मुख्यालय से संयुक्त आयुक्त विकास श्री प्रतीक सोनवलकर तथा अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रतलाम व देवास पहुंचकर समीक्षा करेंगे। बैठकों में मनरेगा, आवास मिशन, मुख्यमंत्री सड़क, इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत अभियान, एनआरएलएम, स्मार्ट विलेज, वाटरशेड मिशन आदि योजनाओं की जनपद पंचायतवार प्रगति की समीक्षा की जायेगी।
बैठकों में जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आरईएस के कार्यपालन यंत्री, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, उपयंत्री, विकास विस्तार अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधकगण शामिल होंगे।