विधायक बड़नगर की अनुशंसा पर 7 स्कूलों में फर्नीचर के लिये राशि स्वीकृत
उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायक बड़नगर श्री मुकेश पण्ड्या की अनुशंसा पर सात स्कूलों में फर्नीचर के लिये कुल सवा पांच लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
ग्राम कंजड़, सेमल्या, रावदियापीर के शासकीय स्कूलों के लिये 50-50 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। ग्राम दंगवाड़ा, जहांगीरपुर, पलदूना के स्कूलों के लिये एक-एक लाख रूपये तथा ग्राम बरड़िया के शासकीय स्कूल के लिये 75 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
तराना विधायक की अनुशंसा पर सांस्कृतिक भवन स्वीकृत
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत तराना विधायक श्री अनिल फिरोजिया की अनुशंसा पर ग्राम इटावा की नई आबादी में सांस्कृतिक भवन निर्माण स्वीकृत किया गया है। इसके लिये एक लाख रूपये वहन किये जायेंगे।