top header advertisement
Home - उज्जैन << मंत्री श्री जैन के स्वेच्छानुदान से 24 व्यक्तियों को कुल 85 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

मंत्री श्री जैन के स्वेच्छानुदान से 24 व्यक्तियों को कुल 85 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत



    उज्जैन । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारस जैन की अनुशंसा पर उनके विधायक स्वेच्छानुदान से उज्जैन के 24 व्यक्तियों को कुल 85 हजार रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। यह राशि उपचार, शिक्षा, विवाह तथा अन्य प्रयोजनों की पूर्ति के लिये स्वीकृत की गई है।

    जिन व्यक्तियों को राशि स्वीकृत की गई है, उनमें गोकुलप्रसाद शर्मा, सुल्ताना अंसारी, अंकित जैन, दिलीप, हीरासिंह, ज्योति बैरागी, शिवम राठौर, गीताबाई, रामचरण, प्रिया, अमातुल्ला, दामोदर शर्मा, रशिका तिवारी को पांच-पांच हजार रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह रंजना-परमानन्द पटेल तथा ज्योति कोरान्ने को चार-चार हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। सरलादेवी को तीन हजार रूपये, अंकित-दिलीप बैस, राहुल-सुरेश भाटी, अंश-घनश्याम गौड़, सचिन-राधेश्याम चौधरी, विजय-ओमप्रकाश को दो-दो हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। मोहित-विनय मदनलाल चौधरी, विकास तथा प्रवीण फतेहसिंह को एक-एक हजार रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

Leave a reply