नेशनल इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के लिये अंतर्विभागीय समिति गठित
उज्जैन ।राज्य शासन ने केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर नेशनल इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के अंतर्गत राज्य रिस्पांस सेंटर की स्थापना के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समिति गठित की है। समिति के अन्य सदस्यों में अपर मुख्य सचिव गृह, अपर मुख्य सचिव वित्त, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं पर्यावरण, प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (महिला अपराध) को शामिल किया गया है। मुख्य महाप्रबंधक बीएसएनएल मध्यप्रदेश को आमंत्रित सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।