"मिल-बाँचें मध्यप्रदेश” के लिए पंजीयन कल तक, 18 फरवरी को सरकारी स्कूल जाकर बच्चों को करेंगे प्रोत्साहित
उज्जैन । स्कूल शिक्षा विभाग के 'मिल-बाँचें मध्यप्रदेश'' कार्यक्रम में अब तक एक लाख 26 हजार से अधिक व्यक्तियों ने पंजीयन करवाया है। सरकारी स्कूलों में 18 फरवरी को इच्छुक व्यक्ति प्रायमरी और मिडिल स्कूल में जाकर बच्चों को पाठ्य-पुस्तकों के साथ अन्य रुचिकर पुस्तकें भी पढ़ने के लिये प्रेरित करेंगे। इस दिन इच्छुक व्यक्ति हिन्दी की किसी पुस्तक के अंश का वाचन करेंगे। साथ ही बच्चों से भी किसी रुचिकर अंश का वाचन करवाएंगे। वाचन के बाद बच्चों के साथ शैक्षिक संवाद भी होगा।
'मिल-बाँचें मध्यप्रदेश'' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्रीगण, जन-प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, अन्य प्रबुद्ध व्यक्ति तथा 16 हजार 500 के करीब युवा भी सरकारी स्कूलों में बच्चों को प्रोत्साहित करने जायेंगे। गुना जिले में पेंशनर्स के एक समूह ने सरकारी स्कूल में बच्चों के बीच जाने के लिये अपना पंजीयन करवाया है। इस समूह में 25 पेंशनर्स हैं। करीब ढाई हजार गृहणियाँ, 575 मीडियाकर्मी, 550 इंजीनियर्स, 535 डॉक्टर्स, 502 वकील, 171 खिलाड़ी, 2300 स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि, 3301 सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी, 15 हजार 15 निजी क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति, 16 हजार 834 व्यवसायी और 18 हजार 157 जन-प्रतिनिधि शामिल हैं। कार्यक्रम में करीब 43 हजार शासकीय सेवक भी सरकारी स्कूलों में बच्चों के बीच जायेंगे। 'मिल-बाँचें मध्यप्रदेश'' कार्यक्रम में सहभागिता के लिये 'स्कूल चलें हम' अभियान की वेबसाइट www.schoolchalehum.mp.gov.in पर 10 फरवरी तक पंजीयन करवाया जा सकता है।