बिनोद बिमल मिल जमीन मामले में कल हाईकोर्ट में सुनवाई
उज्जैन। बिनोद बिमल मिल जमीन मामले में कल 9 फरवरी को हाईकोर्ट की डबल बैंच में सुनवाई होगी। इस संबंध में एक बैठक का आयोजन मंगलवार को हुआ। संघर्ष समिति बिनोद बिमल की मीटिंग समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें शर्मा द्वारा 29 जनवरी को सर्किट हाउस पर उर्जा मंत्री पारस जैन, म.प्र. राज्य कर्मचारी कल्याण समिति अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा, कलेक्टर संकेत भोंडवे के साथ हुई बैठक की जानकारी मजदूरों को दी। बैठक में मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश भदौरिया, संतोष सुनहरे, प्रहलाद यादव, रशीद भाई, मदनलाल ललावत, लक्ष्मीनारायण रजक आदि ने अपने विचार व्यक्त किये साथ ही कल होने वाली सुनवाई के दौरान अधिक से अधिक मजदूरों से इंदौर चलने की अपील की। सभी मजदूर कल प्रातः 8 बजे ट्रेन से इंदौर रवाना होंगे।