गाउन का बहिष्कार कर भारतीय वेश में डिग्री लेने वालों का करेंगे सम्मान
उज्जैन। गाउन का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्त्रों में दीक्षांत समारोह में उपाधियां लेने की परंपरा प्रारंभ करने हेतु प्रयास करने वाले परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने उच्च शिक्षा मंत्री जयभानसिंह पवैया, विधायक मोहन यादव द्वारा मंच पर गाउन नहीं पहनने पर बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय परिधानों में उपाधि लेने वाले के.पी. झाला तथा पार्षद योगेश्वरी राठौर को भी वे आने वाले दिनों में सम्मान करेंगे। ज्ञातव्य रहे कि अवधेशपुरीजी महाराज ने 2014 में संत वेष में डिग्री ली थी और वे उस समय से ही गाउन का बहिष्कार कर भारतीय परिधानों में डिग्री लेने हेतु प्रेरित करते रहे हैं।