top header advertisement
Home - उज्जैन << कल तपोभूमि पर ‘वड्ढमाण मंत्र अनुष्ठान’

कल तपोभूमि पर ‘वड्ढमाण मंत्र अनुष्ठान’



उज्जैन। गुरू पुष्प नक्षत्र के अवसर पर मुनि प्रज्ञासागरजी महाराज के सानिध्य में ‘वड्ढमाण मंत्र अनुष्ठान’ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 108 परिवारों द्वारा कुंडीय विश्वशांति महायज्ञ में आहूतियां डाली जाएंगी।
मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल के अनुसार श्री महावीर तपोभूमि में पहली बार मुनिश्री के सानिध्य में यह आयोजन होने जा रहा है। तपोभूमि प्रणेता प्रज्ञासागरजी महाराज की दक्षिण भारत की ओर एक लम्बी यात्रा गोम्मटेश्वर बाहुबली के लिए तपोभूमि से प्रारंभ होने जा रही है। जिसकी निर्विघ्न संपन्नता के लिए देश के कोने-कोने से आए गुरूभक्त परिवार 9 फरवरी को प्रातः 10.48 मिनिट पर होने वाले इस आयोजन में सम्मिलित होंगे। एक कुंड में 4 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी।

Leave a reply