top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री ने लोकसभा में पेश किया झूठा आंकड़ा- माया राजेश त्रिवेदी

प्रधानमंत्री ने लोकसभा में पेश किया झूठा आंकड़ा- माया राजेश त्रिवेदी



उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि पिछले दो वर्षो में मेरी सरकार ने चार करोड़ फ़र्जी राशन कार्ड रोकने का कार्य किया है। मोदी द्वारा प्रस्तुत यह आंकड़ा पूर्ण रूप से झूठ है।

उक्त आरोप पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने लगाते हुए कहा कि भारत के 29 राज्यों मे 15 छोटे व 14 बड़े राज्यो मे बांटने पर बड़े राज्यों मे 20 लाख से अधिक प्रति राज्य का आंकडा आ रहा है जो मध्यप्रदेश मे 51 जिलो मे छोटे बड़े जिलो के मान से उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा जैसे बड़े 10 जिलो में प्रत्येक में 50 हजार कार्ड फ़र्जी बता रहे है। प्रत्येक जिले के 50 हजार छोड़ पूरे मध्यप्रदेश मे 50 हजार का आकडा फ़र्जी का मध्यप्रदेश सरकार प्रस्तुत नहीं कर सकती। एसे मे प्रधानमंत्री का पूरा आंकड़ा झूठ का पुलिंदा है।

Leave a reply