top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक संपन्न

कलेक्टर की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक संपन्न



उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व 24 फरवरी को मनाया जाएगा। पर्व की व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में महाकाल प्रवचन हॉल में बैठक संपन्न हुई।  बैठक में कलेक्टर ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर आम श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल के दर्शन सुविधाजनक एवं शीघ्र करवाने के लिए जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।  सामान्य श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी, उन्हें किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो यह प्रयास किया जाएगा।  बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड से महाकाल मंदिर आने के लिए नि:शुल्क सिटी बस की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास भी किया जाएगा ताकि श्रद्धालु आसानी से महाकाल मंदिर आकर दर्शनलाभ ले सकें। व्यापक दर्शन व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है। 
 
कलेक्टर ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शनार्थियों के लिए छाया एवं पैरों में चुभन न हो इस हेतु टैंट एवं कारपेट लगाए जाएंगे।  श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलाउंसमेंट के पुख्ता इंतजाम किए जाऐंगे ताकि भक्तों को असुविधा न हो।  शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी। पर्याप्त लाइट, पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।  स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।  कलेक्टर ने निजी चिकित्सकों से भी अपील की है कि वह महाशिवरात्रि पर्व पर अपने अमले के साथ स्वास्थ उपचार की सुविधा दे सकतें हैं।  दर्शनार्थियों को सुलभ दर्शन हो सके इसके लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम लगाई जाएगी।  

पुलिस अधीक्षक श्री एम.एस. वर्मा ने बैठक में उपस्थित समस्त मार्गदर्शकगणों को आश्वस्त किया कि जिस तरह से सबकी सहभागिता एवं अपने-अपने सामर्थ्य के साथ सिंहस्थ जैस महापर्व को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, वे सब बधाई के पात्र हैं।  इसी प्रकार महाशिवरात्रि पर्व पर सिंहस्थ जैसी व्यवस्थाओं में सहयोग देने की हर संभव जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की मदद करें।  महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन व्यवस्था सुलभ एवं अच्छी रहेगी।  हरिफाटक, दानीगेट, बड़नगर रोड़ आदि की ओर से आने वाले वाहनों को चारधान के समीप पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।  हरसिद्धी चौराहा से दर्शनार्थी पैदल चलकर अपने चरण पादुकाएं महाराजवाड़ा परिसर में जूता स्टैण्ड पर रखने के बाद माधव न्यास के पार्किंग स्थल के बैरिकेट से होते हुए जिगजेक होते हुए फैसिलीटी सेंटर होकर टनल एवं मार्बल गेट होते हुए जाकर नंदीहॉल के पीछे बने बैरिकेट से दर्शन कर दर्शनार्थी बाहर होंगे।  इसी प्रकार 151 रुपए की रशिद लेने वाले दर्शनार्थी रूद्रसागर के बेगमबाग वाले रोड़ से फैसिलिटी सेंटर से प्रवेश देकर टनल के रास्ते जाऐंगे।  सिनीयर सिटिजन जो अशक्त, दिव्यांग हैं उनका प्रवेश और भस्मार्ती द्वार से विश्रामधाम होते हुए प्रवेश करेंगे। पुलिस प्रशासन के साथ मानसेवी पदाधिकारी अपनी सेवाएं देंगे। 
 पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया समाजसेवियों के द्वारा खिचड़ी प्रसाद करने के काउंटर गरीब नवाज रोड़ बैगमबाग की ओर स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।  भक्तों की सुविधा के लिए पर्याप्त मात्रा में मार्गदर्शन बोर्ड मंदिर के चारों ओर लगाए जाऐंगे।  151 रुपए की रशिद के टिकीट काउंटरों का भी विकेन्द्रीकरण किया जाएगा।  प्रवेश द्वारों पर जिम्मेदार अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।  प्रचार-प्रसार के लिए प्रयाप्त मात्रा में पैम्प्लेट प्रकाशित करवाकर वितरीत करवाऐ जाऐंगे।  एसपी ने अवगत कराया कि जिले में ऐसे वृद्धजन जिनको सहारा देने वाले नहीं है, उनके लिए पुलिस मित्र बनाए हैं।  जिले में ऐसे पुलिस प्रशासन द्वारा 487 वृद्धजनों का थानावार चयन किया है। ऐसे वृद्धजन अपने आप को असहाय न महसुस करें, हम सब मिलकर उनकी मदद करने के लिए तत्पर हैं।  सुविधा की दृष्टि से एवं भक्तों को कतार में भी भगवान महाकाल के लाईव दर्शन हो इसके लिए टी.वी. एवं स्क्रीन प्रोजेक्टर लगाऐ जाऐंगे।  

बैठक में सर्वश्री रूप पमनानी, डॉ. घनश्याम शर्मा, सत्यनारायण पवांर, द्वारकाधीश चौधरी, जियालाल शर्मा, राजेन्द्र भारती, केशरसिंह पटेल, बालकृष्ण उपाध्याय, सुनिल जैन आदि मार्गदर्शकगणों एवं प्रबुद्धजनों ने व्यवस्थाओं के संबंध में अनेक बिन्दुओं पर अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।  कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने महाशिवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं के संबंध में विभिन्न प्रबुद्धजनों एवं मार्गदर्शकगणों के द्वारा दिए गये बहुमूल्य सुझाओं पर अमल किया जाएगा। बैठक के अंत में मानसेवियों ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्ष का शॉल श्रीफल से सम्मानित किया।

महाकाल मंदिर के अभी तक 280 सेवकों का बीमा नि:शुल्क कराया
पुलिस अधीक्षक ने योजना के तहत सेवकों को सहमति-सह-घोषणा फार्म वितरीत किया
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत महाकाल मंदिर के अभी तक 280 सेवकों का मंदिर प्रबंध समिति की ओर से नि:शुल्क बीमा करवाया गया।  बीमा के लिए महाकाल प्रवचन हॉल में 6 एवं 7 फरवरी को शिविर आयोजित कर मंदिर के सेवकों का बीमा कराया गया।  बीमा के अंतर्गत महाशिवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक के हाथों सहमति-सह-घोषणा फार्म सेवकों को प्रतिक स्वरूप वितरीत किया। 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम मात्र 12 रूपये है। इस बीमा योजना के अन्तर्गत 12 रूपये वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा किया जाता है। यह योजना 18 वर्ष से 70 वर्ष के लोगों के लिये लागू है। योजना के अन्तर्गत बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर या हादसे में दोनों आंखें या दोनों हाथ या दोनों पैर खराब हो जाते हैं तो उसे दो लाख रूपये मिलेंगे। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रतिव्यक्ति 330 रूपये प्रतिवर्ष प्रीमियम राशि देनी होती है। यह योजना 18 से 50 वर्ष के बीच के व्यक्तियों के लिये है। योजना के तहत किसी भी कारणवश सदस्य की मृत्यु होने पर उसे दो लाख रूपये देय होगा।  इस प्रकार प्रत्येक बीमित व्यक्ति की अचानक मृत्यु उपरांत उनके परिजन को दोनों योजना में चार लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a reply