विधायक महिदपुर की अनुशंसा पर 38 व्यक्तियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
उज्जैन । विधायक महिदपुर श्री बहादुरसिंह चौहान की अनुशंसा पर महिदपुर तहसील के 38 गरीब व्यक्तियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। प्रत्येक व्यक्ति को ढाई हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
जिन व्यक्तियों को राशि स्वीकृत की गई है, उनमें ग्राम बोलखेड़ा जाट के ईश्वरसिंह, अरन्या बांगड़ा के भगवानसिंह, नारायणसिंह, इन्दौख के पूरसिंह, नाहरखेड़ा के गोरधनसिंह, आजमाबाद के प्रकाशचन्द्र, रवीन्द्र, नाहरखेड़ा के ईश्वरसिंह, सिपावरा के दिलीपसिंह, फूंदासिंह, पिपल्याहर्जी के दिलीप शर्मा, आलाखेड़ा के नागूसिंह, गोपालसिंह, लसुड़िया नाहटा के बालाराम, यशवंतपुरा के विक्रमसिंह, कुंडखेड़ा के ईश्वरसिंह, माल्या के सुरेशसिंह, गंगाराम, जवासिया के ईश्वरसिंह, करणसिंह, पिपल्याहर्जी के सुभाष शर्मा, नलखेड़ा के कृपालसिंह, मेंढकी के देवीसिंह, अरन्या बांगड़ा के कमलसिंह, घट्टियाजस्सा के चरणसिंह, नीमखेड़ा के लाखन, आक्याजस्सा के अर्जुनसिंह, रणजीतसिंह, बैजनाथ के अर्जुनसिंह, लसुड़िया नाहटा के शिवनारायण कुमावत, कामल्याखेड़ी के विक्रमसिंह, देवीसिंह, मेलाखेड़ी के श्यामसिंह, सिमरोल के मोकमसिंह, जोड़मालक्खा के दिनेश उपाध्याय, ठिकरिया के बहादुरसिंह, आक्यालिंबा के शेरसिंह, रावतखेड़ी के रामसिंह शामिल हैं।