कृमिमुक्ति दिवस पर 9 फरवरी को करीब, 5 लाख बच्चों को खिलायेंगे कृमिनाशक गोली
उज्जैन । राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस 9 फरवरी को होगा। इस दिवस पर आंगनवाड़ियों तथा स्कूलों में एक वर्ष से 19 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों को कृमिनाशक गोली एल्बेंडाझोल खिलाई जायेगी। जिले में करीब पांच लाख बच्चों को गोली खिलाई जायेंगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास ने बताया कि पूर्व के वर्षों में यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष नियत दिनांक 10 फरवरी को आयोजित किया जाता रहा है, परन्तु इस वर्ष सन्त रविदास जयन्ती होने से इसे एक दिन पूर्व 9 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। कृमि संक्रमण के कारण बच्चे कुपोषित हो जाते हैं, अनीमिया हो जाता है, शारीरिक तथा बौद्धिक विकास अवरूद्ध होता है। इसके विरूद्ध टेबलेट खिलाने से बच्चों की शालाओं के उपस्थिति 25 प्रतिशत बढ़ी है। जो बच्चे प्राय: पेटदर्द, उबकाई, जी मचलाने की शिकायत करते थे, इस कार्यक्रम के प्रारम्भ होने से उन्हें इन लक्षणों से मुक्ति मिली है।
‘प्रेस से संवाद’ कार्यक्रम आज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस के सम्बन्ध में मीडिया के सहयोग के लिये 8 फरवरी को ‘प्रेस से संवाद’ कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में दोपहर एक बजे आयोजित होगा।