‘‘जिला स्तरीय जनअभियान समिति की बैठक सम्पन्न’’
उज्जैन । जिला स्तरीय जनअभियान समिति की बैठक गत दिवस सिंहस्थ मेला कार्यालय उज्जैन के सभाकक्ष मे कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला स्तरीय जनअभियान समिति के उपाध्यक्ष श्री राजीव पहावा, सदस्य श्री कल्याण शिवहरे एवं सुश्री भारती प्रपन्ना, अपर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे, श्री इकबाल गांधी, स्वास्थ्य विभाग से श्री डॉ.डीपी जाटव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग से श्री डीके श्रीवास्तव, योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग से डॉ.राजश्री सांकले एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।
बैठक में ‘नमामि देवी नर्मदे’ नर्मदा सेवा यात्रा 2016 हेतु उपयात्रा की जानकारी से सदन को अवगत कराया गया। कलेक्टर द्वारा यात्रा हेतु मप्र जनअभियान परिषद को 9 फरवरी को उज्जैन से ओंकारेश्वर उपयात्रा ले जाने हेतु समस्त व्यवस्थाओें संबंधी निर्देश जिला समन्वयक को दिये गये। दिव्यांग विवाह हेतु समस्त विकासखण्डों में विकासखण्ड समन्वयक जनपद पंचायत के सीईओ और एसडीएम के साथ मिलकर कार्य करें तथा प्रस्फुटन समितियों एवं सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम अंतर्गत अध्ययनरत छात्रों एवं मेंटर्स को भी इस कार्यक्रम में प्रमुखता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त जन प्रतिनिधियों से भी आव्हान किया गया कि दिव्यांग विवाह समारोह हेतु सभी अपना अपना समय इस पुनीत कार्य में दें।
बैठक में संस्था की ओर से क्षिप्रा उपभोक्ता संरक्षण समिति से श्री कैलाश यादव, संवाद शोध संस्थान से श्री राजेश रावल एवं अन्य स्वैच्छिक संगठन के प्रतिनिधि एवं प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी तथा सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम अंतर्गत अध्ययनरत छात्रों एवं मेंटर्स उपस्थित थे। आभार जिला समन्वयक द्वारा प्रकट किया गया।