जनसुनवाई में आये 50 से अधिक आवेदन
उज्जैन । प्रति मंगलवार होने वाली कलेक्टर जन सुनवाई 07 फरवरी को जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित की गई। जनसुनवाई में आये 50 से अधिक आवेदनों पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आवेदकों की समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
नरवर निवासी इकबाल पिता दरवेश पटेल ने अति वृष्टि से सोयाबीन की फसल को हुए नुकसान की राशि दिलवायी जाने बाबत आवेदन दिया, इस पर तहसीलदार उज्जैन को उचित कार्यवाही करने को कहा गया। नागझिरी की नेहरू नगर निवासी कमला बाई पति मांगीलाल ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके भूखंड पर बने मकान पर उनके किरायेदारों ने कब्जा कर लिया है और वे मकान खाली नहीं कर रहे हैं, इस पर आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक काया्रलय को आवेदन अग्रेषित किया गया।
नरवर झाला निवासी धर्मेन्द्र पिता भेरूलाल ने कमजोर आर्थिक स्थिति होने पर उन्हें आर्थिक सहायता व रोजगार दिलवाने बाबत आवेदन दिया, इस पर जनपद पंचायत उज्जैन को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। घट्टिया निवासी जगदीश शर्मा पिता कालूराम शर्मा ने आवेदन देकर शिकायत की कि वर्ष 2010 में जनपद पंचायत घट्टिया के चुनाव में आदेशानुसार उनके द्वारा निर्वाचन संबंधी फोटोकॉपी का कार्य किया गया था परंतु अभी तक उन्हें बकाया राशि का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है, इस पर स्थानीय निर्वाचन को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम कनासिया तहसील तराना निवासी मनोरमा पति हरिनारायण ने आवेदन दिया कि गांव के तथाकथित व्ययक्तियों द्वारा उनकी जमीन तक आने जाने का मार्ग अवरूध्द कर लिया गया है, जिस कारण उन्हें अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इस पर आवेदन तहसीलदार तराना को उचित कार्यवाही हेतु अग्रेषित किया गया। शांति नगर उज्जैन निवासी रामचंद्र पिता घीसा जी ने आवेदन देकर शिकायत की कि वर्ष 2015 में बारिश के कारण उनके घर का सामान बर्बाद हो गया था तथा आर्थिक सहायता हेतु आवेदन देने के बाद भी उन्हें आज दिनांक तक मुआवजा राशी प्रदाय नहीं की गई है, इस पर ओआईसी राहत शाखा को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
मक्सीरोड निवासी राधेश्याम परमार पिता स्वर्गीय मानसिंह परमार ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने पर उनके द्वारा लिये गये ऋण के ब्याज को कम करने बाबत आवेदन दिया, जिस पर एलडीएम को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। खाचरौद निवासी शारदा पति बद्रीलाल ने उज्जवला योजना के अतंर्गत गैस कनेक्शन प्रदाय किये जाने हेतु आवेदन दिया, जिस पर एएसओ खाद्य खाचरौद को प्रकरण के निराकरण हेतु कहा गया। ग्राम चांदमुख निवासी सुगन बाई पति विक्रम ने आवेदन देकर शिकायत की कि योजना के तहत शौचालय निर्माण कराये जाने के बाद भी उन्हें निर्माण की राशी अभी तक प्रदाय नहीं की गई है, इस पर सीईओ जनपद पंचायत उज्जैन को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
सूरज नगर इंदौर गेट निवासी निकिता जैन पिता सुशील जैन ने दीन दयाल उपार्जन केन्द्र का विगत दो वर्षो के बाद भी लाभ नहीं मिल पाने की आवेदन देकर शिकायत की, जिस पर जिला पंचायत कार्यालय को कार्यवाही हेतु कहा गया। माधवपुर मक्सीरोड़ निवासी कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने आवेदन दिया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी दुकान को जबरन खाली करवाने और उनके जान-माल को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, इस पर एसपी उज्जैन को मामले की जांच किये जाने हेतु आवेदन भिजवाया गया।
माधवनगर निवासी सुमन लता पति श्री सीताराम ने आवेदन दिया कि उनके घर के समीप स्थित शासकीय भूमि पर तथाकथित लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर मकान निर्मित कर लिया गया है, इस पर नायब तहसीलदार उज्जैन को वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। हीरामिल की चाल के निवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की कि सिंहस्थ के पूर्व उनके घरों के सामने से ओव्हरब्रिज का निर्माण हुआ था जिस कारण उनके घरों के सामने गंदे पानी का जमाव शुरू हो गया है, इस वजह से उनके बच्चों को समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस पर आयुक्त नगर निगम को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
नानाखेड़ा अर्जुन नगर निवासी शायरबाई पति विश्वांबर ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके पति द्वारा उनके बच्चों का भरण-पोषण नहीं किया जा रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकी व मारपीट की जा रही है, इस पर एसपी उज्जैन को मामले की जांच हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया। कमल कालोनी शिव शक्ति नगर निवासी धनकुंवर बाई पति स्व.रामलाल ने आवेदन दिया कि उनके छोटे पुत्र व बहु द्वारा उन्हें धोखे में रखकर उनके मकान की रजिस्ट्री अपने नाम से करा ली गई है और उन्हें जबरदस्ती घर से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है, इस पर एसडीएम उज्जैन को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों मे जनसुनवाई की गई।