top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य संग्रहालय में प्रदर्शित धरोहर पर चित्रकला प्रतियोगिता 21 फरवरी को

राज्य संग्रहालय में प्रदर्शित धरोहर पर चित्रकला प्रतियोगिता 21 फरवरी को



उज्जैन । भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित राज्य संग्रहालय में 21 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक चित्रकला प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता तीन समूह में होगी।
पहला समूह चौथी-पाँचवीं कक्षा का, दूसरा समूह कक्षा-6 से 8 तक और तीसरा समूह कक्षा 9 से 12वीं तक का रखा गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को संग्रहालय परिसर में ही चित्र बनाना होंगे। बच्चों को ड्राइंग-शीट, रंग, पेंसिल संग्रहालय की ओर से दी जायेंगी। प्रतिभागी प्रत्येक बच्चे को प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। स्कूल प्रबंधकों से कहा गया है कि छात्र-छात्राओं के नाम, पिता का नाम, मोबाइल नम्बर और कक्षा एवं स्कूल का नाम 11 फरवरी तक संग्रहालय में जमा करवायें। अन्य जानकारी मोबाइल नम्बर-9926544927 पर भी ली जा सकती है।

Leave a reply