top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्यपाल श्री कोहली की दताना हवाई पट्टी पर आगवानी की

राज्यपाल श्री कोहली की दताना हवाई पट्टी पर आगवानी की


 

    उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के पूर्व उज्जैन-देवास रोड स्थित दताना-मताना हवाई पट्टी पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री ओ.पी.कोहली के आगमन पर संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर, ए.डी.जी.पी. श्री व्ही.मधुकुमार, कलेक्टर श्री संकेत भोंड़वे पुलिस अधीक्षक श्री एम.एस.वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट उनकी अगवानी की। आपके साथ उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन एवं जन शिकायत निवारण मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया भी उज्जैन आए।  राज्यपाल श्री कोहली का महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री इकलाबसिंह गांधी, विक्रम विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो.एस.एस.पाण्डे, कुल सचिव डॉ.परीक्षित सिंह, पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति श्री आर.सी. पंण्डा आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत कर आगवानी की।
    राज्यपाल श्री कोहली दताना-मताना हवाई पट्टी से सीधे सर्किट हाऊस पहुँचे। सर्किट हाऊस पर राज्यपाल को पुलिस सशस्त्र बल के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। 

Leave a reply