top header advertisement
Home - उज्जैन << नगर निगम परिसर में जेसीबी चलाकर हटाए अतिक्रमण

नगर निगम परिसर में जेसीबी चलाकर हटाए अतिक्रमण


- विरोध कर रहे लोगों को भगाने के लिए पुलिस ने फटकारी लाठियां

उज्जैन। शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने वाले नगर निगम की नाक के नीचे ही इतने अतिक्रमण हो गए कि सोमवार को उन्हें हटाने के लिए भारी मशक्कत करना पड़ी। पुलिस के साए में करीब 40 अतिक्रमण हटाए गए। विरोध के लिए जमा भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठियां भी फटकारना पड़ीं।

नगर निगम मुख्यालय के पास नजरअली परिसर में लोगों ने एक धार्मिक स्थल के आसपास अतिक्रमण कर गुमटियां बना लीं। कृषि उपज मंडी गेट के सामने निगम की बाउंड्रीवॉल के सहारे भी लोगों ने गैरेज डाल लिए और दुकानें बना लीं। सोमवार को नगर निगम प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ यह अतिक्रमण हटाया। सुबह अतिक्रमण हटाने के लिए सभी लोगों को सूचना दी, लेकिन किसी ने भी अपनी दुकान या गुमटी नहीं हटाई। सहायक आयुक्त सुबोध जैन को इसके लिए लोगों से तीखी बहस करना पड़ी। अतिक्रमण हटाने के विरोध में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। कार्रवाई में खलल होते देख पुलिस बल ने जमीन पर लाठियां फटकार कर उसे दूर किया। निगम की सख्ती के सामने लोगों का विरोध आखिरकार बेकार हो गया। शाम तक निगम की गैंग ने दुकानों व गुमटियों को हटाकर मैदान साफ कर दिया।

कांग्रेस नेता नूरी ने खोला विरोध का मोर्चा

इस कार्रवाई से कांग्रेस तो मौन रही लेकिन अभा कांग्रेस कमेटी सदस्य नूरी खान ने इस कार्रवाई का विरोध किया। खान ने कहा लोगों के अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस क्यों नहीं दिया। इस पर सहायक आयुक्त जैन ने कहा यह नगर निगम की जमीन है। इस पर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस नहीं देंगे, सीधी कार्रवाई करेंगे। बहस के दौरान खान ने सिंहस्थ क्षेत्र के अतिक्रमण न हटाने का आरोप भी लगाया। कहा प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमण नहीं हटाए जा रहे और यहां सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसको लेकर खान ने धरना देकर भी विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन निगम की कार्रवाई नहीं रुकी। मंगलवार सुबह 11 बजे वे मुख्यमंत्री व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करेंगी।

महिला पुलिस को करना पड़ी मशक्कत

निगम की कार्रवाई का विरोध कर रही नूरी खान को महिला पुलिस के माध्यम से हटाया गया। महिला पुलिस ने उन्हें उठाकर परिसर से दूर किया। इसके लिए पुलिस को काफी जद्दोजहद करना पड़ी। बाद में फाजलपुरा रोड पर खान ने धरना दिया।

इसलिए निगम हुआ सख्त

नगर निगम की नाक के नीचे ही नजरअली परिसर में अतिक्रमण होते रहे और निगम प्रशासन अब तक कुछ नहीं कर सका। सोमवार को अचानकर निगम इतना सख्त इसलिए हुआ, क्योंकि 8 फरवरी को नगरोदय अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। इसके लिए निगम परिसर में समारोह आयोजित होगा। इस आयोजन के तहत पार्किंग आदि की व्यवस्था की जाएगी। आयोजन की तैयारी के दौरान निगम प्रशासन को अतिक्रमण नजर आए। परिसर की बाउंड्रीवाल गाड़ी अड्डा चौराहा के पास से टूटी हुई है। इस कारण लोग परिसर में प्रवेश कर अतिक्रमण कर लेते हैं।

नगरोदय अभियान में 5 हजार हितग्राही होंगे लाभान्वित

नगर निगम के उपायुक्त मनोज पाठक ने बताया नगरोदय अभियान के तहत 8 फरवरी को प्रदेशभर में सभी निकायों में सामूहिक आयोजन कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। शहर में 5 हजार हितग्राहियों का चयन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री पारस जैन होंगे। समारोह में पात्र हितग्राहियों को गैस चूल्हा, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पेंशन, चक्रियनिधि की राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के आवंटन पत्र प्रदान किए जाएंगे।

Leave a reply