top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रदेश के 38 जिलोंं में उज्जैन का जिला सहकारी संघ रहा अव्वल

प्रदेश के 38 जिलोंं में उज्जैन का जिला सहकारी संघ रहा अव्वल



    प्रदेश के 38 जिलों में कार्यरत 38 जिला सहकारी संघों में से जिला सहकारी संघ उज्जैन को प्रथम पुरस्कार मिला है। 10 फरवरी को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में मुख्यमंत्री यह सम्मान प्रदान करेंगे। 

संघ के प्रबंधक जगदीशप्रसाद बैरागी ने बताया जिला संघ जिले में उद्देश्यों के अनुरूप और जिले के उपायुक्त डॉ. मनोज जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले के हर वर्ग में कार्यरत सहकारी संस्थाओं के प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया। जिसमें संस्थाओं के संचालक मंडल के अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी दी। 

गुजरात, महाराष्ट्र, केरल से सीखे सहकारिता के गुर 

सहकारिता क्षेत्र में अग्रणी राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू आदि राज्यों के विकसित सहकारी आंदोलन के अध्ययन के लिए सहकारी प्रतिनिधियों का एक दल जिला संघ के मार्गदर्शन में गया था। वहां अध्ययन भी करवाया गया। 

Leave a reply