विक्रम विवि... सीबीसीएस सहित 21 रिजल्ट घोषित
उज्जैन | विक्रम यूनिवर्सिटी ने च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के अंतर्गत आने वाले कुछ पाठ्यक्रमों सहित विभिन्न परीक्षाओं के 21 रिजल्ट सोमवार को घोषित किए हैं। इनमें एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी प्रथम सेमेस्टर, एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी प्रथम, एमएससी सांख्यिकी (सीबीसीएस) प्रथम सेमेस्टर, एमएससी ड्रग एंड फार्मा केमेस्ट्री प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, एमएससी जूलॉजी तृतीय सेमेस्टर, एमएससी बॉटनी प्रथम सेमेस्टर, एमए इकॉनोमिक्स प्रथम सेेमेस्टर, एमए इकॉनोमिक्स (प्राइवेट) प्रथम सेमेस्टर, एमए इतिहास (प्राइवेट) प्रथम सेमेस्टर, एमए इतिहास तृतीय, एमए इतिहास (प्राइवेट) तृतीय, एमएससी माइक्रो बॉयोलॉजी प्रथम, एमए लोक प्रशासन प्रथम, एमएससी केमेस्ट्री प्रथम, एमए इकॉनोमिक्स (सभी सीबीसीएस) प्रथम, एमएससी कंप्यूटर साइंस तृतीय सेमेस्टर, एमए इतिहास प्रथम सेमेस्टर, एमए मास कम्युनिकेशन (सीबीसीएस) प्रथम सेमेस्टर, एमए राजनीति विज्ञान (प्राइवेट) प्रथम आैर एमए राजनीति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित किए हैं।
निधि आपके निकट... हल की जाएंगी शिकायतें
उज्जैन | निधि आपके निकट कार्यक्रम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय भरतपुरी में 10 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसमें भविष्य निधि तथा पेंशन से संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त अमिताभ प्रकाश ने बताया सदस्यों के मृत्यु दावा प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा। ऐसे पेंशनर जिन्हाेंने अभी तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है वे भी अपना प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।