top header advertisement
Home - उज्जैन << केप्टन रूपसिंह गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता समापन आज

केप्टन रूपसिंह गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता समापन आज



सेल राऊरकैला और म्डम् जालंधर के मध्य होगा फाईनल मुकाबला
उज्जैन : उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित अखिल भारतीय केप्टन रूपसिंह गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता का समापन मंगलवार 07 फरवरी को सायं 4 बजे विधायक डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल की अध्यक्ष्ता में होगा। समारोह में निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार एवं म.प्र. हज कमेटी अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल के विशेष आतिथि के रूप में सम्मिलित रहेंगे। 
        हॉकी प्रतियोगिता के समापन के पूर्व हॉकी का फायनल मुकाबला सेल राऊरकैला और म्डम् जालंधर के मध्य खेला जाएगा। हॉकी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 55,555/- तथा उपविजेता टीम को 33,333/- का नकद पुरस्कार, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र भेंट कर पुरस्कृत किया जाएगा।
सोमवार खेले गए मैच का परिणाम
    सोमवार को खेले गए सेमीफायनल मैच की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता संयोजक श्रीमती राजश्री जोशी ने बताया कि पहला सेमीफायनल सेल राऊरकैला विरूद्ध ॅब्त् जबलपुर के मध्य खेला गया जिसमें सेल राऊरकैला ने ॅब्त् जबलपुर को 4-0 से हराकर फायनल में प्रवेश किया। तथा दूसरा मैच म्डम् जालंधर विरूद्ध म.प्र. खेल अकादमी भोपाल के मध्य खेला गया जिसमें म्डम् जालंधर ने 2-0 से विजय प्राप्त की और फायनल में प्रवेश किया।
    प्रतियोगिता संयोजक श्रीमती राजश्री जोशी, सहसंयोजक श्रीमती सारिका वाघेला एवं श्री जफर एहमद सिद्दिकी ने शहर के खेल प्रेमी नागरिकों से अपील की है कि मंगलवार को होने वाले हॉकी स्पर्द्धा के फायनल मुकाबले में पहुच कर प्रतियोगिता का आनंद ले।

 

Leave a reply